अस्पताल चौराहे सहित बाजार के अधिकांश हिस्सों में रहता है अंधेरा
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में रात होते ही प्रमुख चौराहों सहित व्यस्ततम सड़कों पर आंधेरा छा जाता है। स्ट्रीट लाइट जलाने की जिम्मेदारी नगरपालिका की है, लेकिन वो भी तन्द्रा में डूबे हुए हैं। चूंकि रात में शहर में आवारा मवेशियों का डेरा रहता है, ऐसे में आंधेरा होने पर वाहन चालकों के लिए खरता बना हुआ है।
शहर के प्रमुख चौराहे पर रात होते ही कलेक्ट्रेट जाने वाली रोड पर आंधेरा छा जाता है। इसके अलावा पोहरी रोड, नीलगर चौराहा सहित थीम रोड की भी कुछ लाइटें बन्द हैं। शहर में यह हालात इसलिए बने, क्योंकि नगरपालिका जो लाइटें खरीद रही है, वो नकली माल लेकर असली माल के भुगतान करके जिम्मेदार अपना कमीशन वसूल रहे हैं।
आवारा मवेशियों से रहता है खतरा
शहर में आवारा मवेशियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई। मवेशियों को पकड़ कर गौशाला भेजने की जिम्मेदारी भी नगरपालिका की है, लेकिन इस काम मे भी वो फिसड्डी ही है। रात में अंधेरी सड़कों पर बौठे यह मवेशी कई बार दुपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन जाते हैं।
सप्ताह में दो दिन रहती है रौनक
शिवपुरी शहर के मध्य बनी थीम रोड पर सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को आकर्षक लाइटिंग की वजह से रौनक रहती है। इसके अलावा पाम पार्क की लाइट भी मेडिकल कॉलेज के सामने के एरिया को रौनकदार बनाये रहता है। बाकी के पांच दिन तो शहर में आंधेरे का साम्राज्य ही रहता है।