जमीनी विवाद के चलते पिछोर में किया हमला, घायलों का झांसी में चल रहा उपचार
शिवपुरी। जमीन के लिए लोग अपने परिवारजनों का खून करने से भी परहेज नहीं कर रहे। ऐसी ही एक घटना मंगलवार को शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में हुई, जहां चचेरे भाई ने ही अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, टाघा भाभी को कार में फंसाकर दूर तक घसीट दिया। इस हमले में एक अन्य युवक को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया। पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया।
पिछोर में भौती के ग्राम ऊमरीकलां निवासी अंकेश (30) पुत्र मलखान लोधी आज देर दोपहर 3.30 बजे अपनी पत्नी सपना व दोस्त आशीष के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से पिछोर किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए जा रहा था। जैसे ही यह लोग ग्राम बदरवास के पास पहुंचे तो अंकेश के ताऊ के बेटे सुनील लोधी, शिवम लोधी व दो अन्य लोगों ने इन बाइक सवारों में पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद अंकेश मौके से भागा तो उसे आरोपियों ने दौडक़र पकड़ लिया और कट्टा निकालकर उसके माथे पर बीच में गोली मार दी। फिर पत्नी सपना को भी कार में फंसाकर उसे जमीन पर घसीटा तथा आशीष के साथ भी जमकर मारपीट की। बाद में जब आसपास के कुछ लोग आ गए तो आरोपी अपनी कार को वहीं पर छोडक़र फरार हो गए। घटना में तीनो घायलों को पिछोर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सपना व आशीष का प्राथमिक इलाज कर दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया,, लेकिन परिजन उनको शिवपुरी जिला अस्पताल न लाते हुए झांसी अस्पताल ले गए।
बताते हैं कि अंकेश व सुनील के बीच जमीन को लेकर कई महिनो से विवाद चल रहा था और सुनील पहले से आदतन अपराधी है तथा वह एक माह पहले ही झांसी जेल से छुटकर आया है। वह किसी लूट के मामले में झांसी जेल में बंद था और गांव व परिवार के लोगों से बोलता था कि वह जब तक अंकेश को नही मार देगा, तब तक गांव ऊमरीकलां नही आएगा।
घटना की सूचना मिलते ही टीआई जितेन्द्र मावई सहित एएसपी संजीव मुले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुनील व शिवम के साथ अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लग गए है।