बच्चों को भी दें मच्छरों से बचाव की जानकारी
शिवपुरी। वर्तमान में शिवपुरीजिले में वैक्टर जनित रोगों के होने की संभावना अधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे लोग जरूरी सावधानी बरतकर अपना बचाव कर सके।
जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूल संचालकों को भी समझाइश दी गई है।
जारी किए गए निर्देशों में जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से बच्चों को इन रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए। स्कूल के परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में पानी जमा न होने दे, स्कूल में रखी पानी की टंकी की नियमित रूप से 7 दिन में सफाई कराना सुनिश्चित करें। पानी को ढक कर रखे, कबाड, कूलर, कंटेनर इत्यादि की सफाई कराएं। बच्चो को पूरे बाह के कपडे पहनकर ही स्कूल में आने के लिए निर्देशित करें। यदि संभव हो सके तो खिड़कियों और दरवाजे पर मच्छर जाली वाले गेट का उपयोग करें।