प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने दी डॉ. श्रीवास्तव को नियुक्ति
शिबपुरी। शिवपुरी शहर के शासकीय पीएम एक्सीलेंस पीजी कॉलेज शिवपुरी में प्राचार्य के पद पर डॉ. पवन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। डॉ. पवन श्रीवास्तव वर्तमान में शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी में इकोनॉमिक्स विषय के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं।
1993 में सहायक प्राध्यापक के रूप में पीएससी से चयनित होने के बाद श्रीवास्तव की उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थापना हुई थी। 2009 में श्रीवास्तव प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत किए गए। 30 वर्ष के प्राध्यापक जीवन का एकेडमिक और रिसर्च अनुभव रखने वाले डॉ. पवन श्रीवास्तव शास. पीजी महाविद्यालय शिवपुरी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेडेशन के बाद से पहले प्राचार्य होंगें।
गौरतलब है कि डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्थित एक अग्रणी महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्राचार्य पद पर योग्य अधिकारियों के पदांकन के लिए शासन द्वारा भोपाल में इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। गत दिवस साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर अर्थशास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉ. पवन श्रीवास्तव को प्राचार्य पद पर नियुक्त करने का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उच्च शिक्षा के स्तर को गुणवत्तापूर्ण बनाने और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर चरणबद्ध विकास प्रकिया अपनाई जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्राचार्य एवं प्राध्यापकों के चयन के लिए भी साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं।
डॉ. पवन श्रीवास्तव 11 नवंबर, सोमवार को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शिवपुरी के प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।