शिवपुरी जिले से गुजरे आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन बायपास पर पिपरसमा के मोड़ पर बीती रात रुई से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से बायपास की एक साइड बंद हो जाने से ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। यहां शुक्र है कि ट्रक में आग नहीं लगी, अन्यथा बड़ा हादसा घटित होता। ज्ञात रहे तीन दिन पहले दो ट्रकों की भिड़ंत में एक की मौत v दूसरा गंभीर घायल।हो गया था।