संगठन से जुड़े नेताओं ने शुरु की रायशुमारी, युवा नेता भर रहे हुंकार
शिवपुरी। भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर दो कार्यकाल का समय गुजरने के बाद अब नए अध्यक्ष की प्रक्रिया पार्टी स्तर पर शुरू कर दी गई। जिले के युवा नेताओं ने जहां हुंकार भरना शुरू कर दिया है, तो वहीं पार्टी में संगठन से जुड़े नेताओं ने भी रायशुमारी शुरू कर दी।
गौरतलब है कि भाजपा जिलाध्यक्ष का पद 3 साल।का होता है, लेकिन जिलाध्यक्ष की प्रक्रिया लंबित होने की वजह से राजू बाथम ने दोहरा कार्यकाल गुजारा। चुनाव आदि निपटने के बाद भाजपा नेता फ्री हो गए तो अब वो नए जिलाध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी। भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा अपने परिवार की शादी में शामिल।होने के बाद अपने घर पर ही शिवपुरी रुक गए।
नए जिलाध्यक्ष में इनके नाम चल रहे
भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के लिए शिवपुरी से सोनू बिरथरे, हेमंत ओझा, गगन खटीक के अलावा श्रेयवर्धन शर्मा का भी नाम चल रहा है। यह तो पुराने भाजपा नेता हैं, जबकि सिंधिया खेमे के नेताओं के आ जाने से कुछ नए नाम भी सिंधियानिष्ठ नेताओं के जुड़ गए हां। चर्चा तो यह भी है कि राजू बाथम फिर से लाइन में है, क्योंकि उनका दोहरा कार्यकाल अविवादित गुजरा।