December 23, 2024

हम होंगे कामयाब आज से शुरू

शिवपुरी। जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान हम होंगे कामयाब 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी की भागीदारी हो। सोमवार को बैठक में इस अभियान के बारे में चर्चा की गई और कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बैठक में अधिकारियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के तहत जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए जेंडर संवेदीकरण विषय पर आधारित कार्यक्रम 26 नवंबर को आयोजित की गई है। जिला, विकासखण्ड एवं ग्रामीण स्तर पर बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम 27 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। सोशल मीडिया अभियान के तहत कार्यक्रम 28 नवम्बर को, घरेलू हिंसा रोकथाम के तहत कार्यक्रम 29 नवम्बर को, कानूनी जागरूकता कार्यशालाओं के संबंध में 30 नवम्बर, पीसी एण्ड पीएनडीटी अधिनियम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम 2 दिसम्बर, समुदाय में जेंडर उन्मुखीकरण के संबंध में कार्यक्रम 03 दिसम्बर को, संस्थागत संबंधों को मजबूत करना विषय पर कार्यक्रम 04 दिसम्बर को, सकारात्मक मर्दानगी, पुरूषत्व विषय पर संवेदीकरण विषय पर 05 दिसम्बर को, आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता विषय पर 06 दिसम्बर को, कार्यस्थल पर महिलाओ का यौन उत्पीड़न से सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम 07 दिसम्बर, साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता विषय पर कार्यक्रम 09 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। अभियान का समापन 10 दिसम्बर को किया जाएगा।

अभियान को सफल बनाने की शपथ लेते हुए अधिकारी-कर्मचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page