December 22, 2024

कैसे जुड़ेगा श्योपुर का चीता प्रोजेक्ट व शिवपुरी का टाइगर जोन, बदहाल सड़क से कैसे निकलेंगे सैलानी

शिवपुरी। शिवपुरी-पोहरी रोड को बनाने में भ्रष्टाचार इतना किया गया कि डामर की परतें उधड़ने लगी हैं। सड़क इस कदर उखड़ गई है कि  चारपहिया वाहनों की स्टेयरिंग संभालना मुश्किल हो रहा है, तथा दुपहिया वाहन लड़खड़ा रहे हैं। ऐसे में श्योपुर के चीता प्रोजेक्ट को।देखकर शिवपुरी में टाइगर देखने सैलानी कैसे आएंगे..?।

शिवपुरी से पोहरी की दूरी 34 किमी है, जिसमें से लगभग 12 किमी की सड़क इतनी अधिक बदहाल है कि उस पर से निकलते समय यह समझ नहीं आता कि बाइक को कहां से सुरक्षित निकालें। क्योंकि सड़क पर डाली डामर की परत अब गुड़ मुंगफली की टॉफी की तरह उखड़कर टूट गई है। इन हालातों में पूरी सड़क ही न केवल जख्मी नजर आ रही है, बल्कि दुपहिया वाहन का हैंडल संभालना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस रूट से निकलने वाली कार व अन्य छोटे तिपहिया v चारपहिया वाहनों की स्टेयरिंग संभालना कठिन हो रहा है। इसमें बड़ा सवाल यह है कि उक्त सड़क पोहरी-शिवपुरी रोड पर स्थित सुरेश राठखेड़ा के घर तक जाती है, जो पीडब्ल्यूडी के राज्यमंत्री भी रह चुके  हैं।

इसलिए महत्वपूर्ण है सड़क

यह सड़क केवल शिवपुरी से पोहरी को ही नहीं, बल्कि श्योपुर, सबलगढ़, विजयपुर, मुरैना के अलावा राजस्थान को भी जोड़ती है। इस सड़क से होकर ही लोग श्योपुर से शिवपुरी आते हैं। चूंकि श्योपुर में चीतों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है, और शिवपुरी में भी टाइगर के शावक देखे जाने का दावा किया गया। साथ ही हमारे जनप्रतिनिधियों ने श्योपुर व शिवपुरी को टूरिज्म लिंक से जोड़ेंगे, लेकिन जब लिंक रोड ही बदहाल है, तो सैलानी कैसे सुरक्षित आ पाएंगे।

शिवपुरी पोहरी रोड की उखड़ रही परतों के बीच सफर हुआ खतरनाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page