भैरों बाबा मंदिर से डेढ़ क्विंटल बजनी पीतल के घंटे चोरी
अज्ञात चोरो पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में लगी
शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर में मौजूद भैरो बाबा मंदिर से अज्ञात चोर बीती रात डेढ़ क्विंटल बजनी पीतल के घंटे चुराकर ले गए। इसके अलावा चोर दान पेटी में से भी नकदी चुराकर ले गए है। सुबह जब लोग मंदिर आए तो घटना की जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी जिस पर से पुलिस ने अज्ञात चोरो पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुंवरपुर गांव में भैरो बाबा मंदिर मौजूद है। गांव के गट्टू पाल ने बताया कि वह आज सुबह मंदिर पहुंचा तो पुजारी नरेन्द्र गिरी ने बताया कि बीती रात में अज्ञात चोर मंदिर में लगे डेढ? क्विंटल बजनी पीतल के घंटे चोरी करके ले गए है। मंदिर में करीब १७ घंटे लगे हुए थे। इसके बाद मामले की सूचना पुिलस को दी जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।