December 22, 2024

शिवपुरी। पुलिस थाना रन्नौद द्वारा ” हत्या का प्रयास” करने वाले आरोपी व अपचारी बालक को घटना के दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

आज 27 नवंबर को फरियादिया सूचनाकर्ता राधाबाई पत्नि बुद्धा प्रजापति निवासी ग्राम अकाझिरी ने रिपोर्ट किया कि आरोपी हरकिशन कुशवाह व गजानंद कुशवाह नि.गण ग्राम अकाझिरी द्वारा फरियादिया के पति बुद्धा प्रजापति को अश्लील गालियाँ देते हुए जान से मारने की नियत से फरसा व लाठी से सिर में चोट पहुँचाई व जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 203/24 धारा 109,296,351(3),3(5) बीएनएस का कायम किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में जान से मारने की नियत से बुद्धा प्रजापति की मारपीट कर चोट पहुँचाने वाले आरोपी गजानंद पुत्र काशीराम कुशवाह निवासी ग्राम अकाझिरी को घटना के 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है व अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है ।
सराहयनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सैलर, प्रआर 269 ऊधम सिंह भिलाला आर. 930 मंजीत मलिक, आर. 716 दीपक तोमर, आर. 886 सिद्धनाथ गौड, आर. 383 रनवीर सिंह यादव की सराहयनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page