12 साल के बेटे v अन्य ग्रामीण के साथ बाइक से ला रहा था राशि, रस्ते में दिया वारदात को अंजाम
शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के आकुर्सी रोड़ पर गुरुवार को एक किसान के साथ 13 लाख 40 हजार रुपये की लूट हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।
शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के नरैयाखेड़ी गांव में रहने वाले कृषक प्रकाश बैरागी ने नरवर तहसील क्षेत्र में अपनी पुस्तैनी जमीन को बेच दिया था। जमीन बेचने के बदले में मिले 13 लाख 40 हजार रूपये लेकर प्रकाश बैरागी गुरुवार को बाइक पर सवार होकर अपने 12 साल के बेटे मनीष व एक अन्य ग्रामीण प्रदीप परिहार के साथ बापस नरैयाखेड़ी गांव लौट रहा था।
जब उक्त लोग सिरसौद थाना क्षेत्र के खोरघार गांव के पास आकुर्सी रोड़ पर पहुंचे, तो वहां तीन बदमाशों ने प्रकाश की बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा कर रोक लिया। इसके बाद तीनों बदमाश पैसों से भरा बैग लूट कर भाग गए। प्रकाश व अन्य लोग सिर्फ चिल्लाते रह गए, लेकिन लुटेरे तेज रफ्तार में बाइक पर सवार होकर भाग गए।
हो सकता है किसी नजदीकी का हाथ
जमीन का सौदा करने वाले प्रकाश बैरागी के अलावा उसके कुछ नजदीकियों को ही पता था कि वो इतनी बड़ी राशि नगद लेकर आएगा। शायद यही वजह है कि प्रकाश जब राशि लेकर लौट रहा था, तभी उसके साथ लूट की घटना को लुटेरों ने अंजाम दिया।