December 23, 2024

शिवपुरी-झांसी बदहाल लिंक रोड: ठेका भाजपा पदाधिकारी के पास, नेता चुप
शिवपुरी में काम भले ही न हो, लेकिन उसे स्वीकृत कराने का श्रेय लेने की माला पहनने को हर नेता बेताब रहता है। बीते 4 माह पूर्व सड़क निर्माण की वन विभाग से परमीशन दिलाने का जश्न ढोल नगाड़े के साथ मनाया और विधायक को माला पहनाई, बैनर-होर्डिंग भी लगे। उस झांसी-शिवपुरी लिंक रोड का काम अभी भी बन्द है। बदहाल हो चुकी इस सड़क से हर दिन 10 हजार दुपहिया व 5 हजार चार पहिया वाहन जान का खतरा उठाकर निकल रहे हैं।
लगभग 4 माह पूर्व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन से मीडिया ने सड़क में देरी के बारे में पूछा था, तो पड़ोस में बैठे भाजपा नेता पवन जैन (पीएस) से विधायक बोले कि सड़क का काम तो तुम पर ही है। फिर पवन जैन ने बहाने बनाए और जल्दी काम शुरू करने की बात कही। इस आश्वासन को 4 माह गुजर गए, लेकिन सड़क की हालत अभी भी जानलेवा बनी हुई है। वाहनों का मेंटेनेंस बढ़ने के साथ लोग सड़क के गड्डों में गिरकर गम्भीर चोटिल हो रहे हैं।
माला फहनने की होड़
शिवपुरीं शहर में प्रोजेक्ट भले ही पूरा न हो लेकिन माला पहनाकर श्रेय लेने की होड़ नेताओं में रही है। सिंध जलावर्धन पिछले कई दिनों से बन्द है, लोग पानी के।लिए परेशान हैं, लेकिन जल यात्रा 4 साल पहले निकल गई। यहां सड़क बनी नहीं, विधायक सहित नेताओं ने माला कई महीने पहले पहन ली। अफसोस…यदि काम पूरा होने के बाद माला पहनो तो बात बने।
आप देखिए आज की स्थिति में झांसी-शिवपुरी लिंक रोड:::

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page