जिंदगियों से खेलने वाले का वीडियो आने पर सांप फेंकने वाला दबोचा
शिवपुरी शहर की न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी में रात के अंधेरे में सांप फेंकने की घटना सीसीटीवी में।कैद होने के बाद कॉलोनी के महिलाएं व बच्चे भयभीत हैं। उनकी मांग थी कि जब कैमरे में सांप फेंकने वाला नजर आ रहा है, तो फिर उसे पकडा क्यों नहीं जा रहा। आज दोपहर में फिजिकल थाना पुलिस ने सांप।फेंकने वाले राकेश रजक को पकड़ लिया।
न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी में रहने वाली लक्ष्मी सिकरवार ने बताया कि हमारी कॉलोनी में अभी तक 6 बार सांप निकला, जिसे पकड़वाने के लिए टीम बुलवाई और उसके एवज में 1000 से डेढ़ हजार रुपए भी देना पड़ा।
सांप पकड़ने में होने वाली इस कमाई के फेर में रात को कॉलोनी में सांप छोड़ने वाले राकेश रजक को फिजिकल थाना पुलिस ने दबोच लिया। राकेश रात में सांप छोड़ देता था और फिर सांप पकड़ने के बदले में राशि वसूलता था।