जमीन का पैसा न देने पर छोटे बेटे ने दिया वारदात का अंजाम
शिवपुरी जिले के पिछोर के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम घिलोंदरा में सोमवार की सुबह एक बेटे ने अपनी सौ साल की वृद्ध माँ एवं बड़े भाई की फाबड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की वजह जमीन के पैसे न दिया जाना बताया जा रहा है। हत्या करने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।
पिछोर मायापुर के ग्राम घिलोंदरा में रहने वाली 100 वर्षीय दिलीप कौर एवं उनके बड़े बेटे दर्शन सिंह (70), का छोटे बेटे राजबन्त सिंह से आज सुबह 7 बजे पैसों को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ा कि राजबन्त ने घर मे रखे फाबड़े से अपनी माँ पर हमला कर दिया। जब माँ को बचाने बड़ा भाई दर्शन सिंह आया तो उसने बड़े भाई को भी फाबड़े से काट दिया। फाबड़े से किया गया हमला इतना जानलेवा था कि मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर राजबन्त मौके से भाग गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नशे के लिए उतारा मौत के घाट
बताते हैं कि दिलीप कौर ने अपनी जमीन बेची थी, जिसका पैसा रखा हुआ था। चूंकि उनका छोटा बेटा राजबन्त नशे का आदी था, इसलिए जमीन का पैसा उसे नहीं दे रहे थे। इसी बात पर छोटा बेटा इतना नाराज हुआ कि उसने माँ और भाई की जान ले ली। आरोपी की उम्र 50 वर्ष है।