December 23, 2024

शिवपुरी जिले से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतनबाड़ा व सुभाषपुरा के बीच स्थित मुड़खेड़ा टोल नाके पर आज सुबह लगभग 9 बजे टोल टेक्स देने रुके एक कंटेनर के केबिन में आग भड़क गई। आग की लपटें टोल नाके के केबिन तक भी पहुंच गईं थीं, जिसे बमुश्किल बुझाया गया।
आज सुबह मुड़खेड़ा टोल नाके पर ग्वालियर की ओर से आया एक कंटेनर रुका। कंटेनर पर लगा फ़ास्ट टेग जब टोल नाके का कम्प्यूटर सर्च कर रहा था, तभी कंटेनर के।केबिन में से आग की लपटें निकलने लगीं। एकाएक कंटेनर में भड़की आग को देखकर उसके पीछे खड़े वाहन फ़ौरन पीछे किए गए, तथा टोल नाके के केबिन में बैठा स्टाफ भी उसमे से निकलकर भागा। आग भड़कते ही कंटेनर का स्टाफ भी वाहन को वहीं खड़ा करके स्टाफ कूदकर भाग गया।
टोल पर खड़ा कंटेनर धू-धू कर जल रहा था और इस दौरान टोल नाके पर।अफरा तफरी मच गई। चूंकि इस रोड से केंद्रीय मंत्री का काफिला निकलने वाला था, इसलिए वहां पर पुलिस बल तैनात था। टोल कर्मचारियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक उसका केबिन ढांचा बन चुका था। चूंकि टोल नाके पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती।है। ऐसे में यह आग किसी वाहन में लग जाती तो गंभीर हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page