सिंधिया के लेटरहैड पर जनसुनवाई में की शिकायत
शिवपुरी में पुलिस रिश्वत लेकर बिना जांच करे, झूठा हरिजन एक्ट लगा रही है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लेटरहैड पर की कई शिकायत में लिखा है। जिसमे निष्पक्ष जांच की भी बात कही गई है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शिवपुरी की पिछोर तहसील के ग्राम विरोली में रहने वाले बालकिशन पाल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लेटरहैड पर शिकायत लेकर आया। इस पत्र में लिखा है बालकिशन के खिलाफ सीआई (सर्किल इंस्पेक्टर) ने रिश्वत लेकर बिना जांच के झूठा हरिजन एक्ट कायम कर लिया है।
उक्त लाइनें लिखने के बाद सिंधिया ने यह भी लिखा है कि, इस मामले की जांच कराई जाए। महत्वपूर्ण बात यह है कि सिंधिया के इस लेटरहैड पर ही जनसुनवाई की सील भी लगी है।