माँ व भाई की फाबड़े से हत्या करने वाला राजबन्त गिरफ्तार
शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र के मायापुर थानाक्षेत्र के घिलोंदरा गांव में सोमवार को हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजबन्त सिंह नशे का आदी है, और उसके लिए रुपए न मिलने पर उसने अपनी जन्मदायिनी वयोवृद्ध माँ व बड़े भाई की फाबड़े से निर्मम हत्या कर दी।
इस सम्बंध में जब शिवपुरीं जिलां अस्पताल में पदस्थ मनोचिकित्सक डॉ. योगेंद्र रघुवंशी से पूछा तो उन्होंने बताया कि हो सकता है कि आरोपी पर नशा इतना हावी हो जाता है कि उसके लिए रिश्ते-नाते सब पीछे छूट जाते हैं। डॉ. रघुवंशी का कहना है कि जब कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में पूरी तरह फंस जाता है, और नशा उस पर पूरी तरह हावी हो जाता है, तो फिर ऐसी स्थिति में उसके लिए नशा अपने खून के रिश्तों से अधिक जरूरी हो जाता है। उनका कहना है कि कुछ ऐसे भी मानसिक रोगी हो जाते हैं, जिनको गुस्से में कुछ भी नजर नहीं आता, और वे इस तरह की जघन्य वारदात को अंजाम दे बैठते।हैं।
डॉ रघुवंशी का कहना है कि इस तरह के लोग मानसिक रोगी होते हैं, जिनका इलाज संभव है। परिजनों को यह पता ही नहीं होता कि ऐसे मरीज भी ठीक किए जा सकते हैं। इन्हें मनोचिकित्सक या नशा मुक्ति केंद्र पर ले जाना चाहिए।