April 19, 2025

किसानों को नरवाई न जलाने के लिए दी जा रही है समझाइश

शिवपुरी। खेतों में फसल कटाई के बाद बचे अवशेष अथवा नरवाई जलाना प्रतिबंधित है। इस संबंध में कृषि विभाग के स्थानीय अमले और अन्य माध्यमों से भी लगातार जानकारी भी दी जा रही है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके तहत कोलारस के 6 किसानों पर नरवाई जलाने पर एफआईआर दर्ज की गई है।

कोलारस एसडीम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि नरवाई जलाने पर लुकवासा के ग्राम उकावल के किसान सुल्तान पुत्र भगचंदी जाटव, ग्राम गिंदौरा के किसान जसवंत सिंह पुत्र लालू रघुवंशी, लालू पुत्र पन्नालाल रघुवंशी, ग्राम इंदार के किसान जितेंद्र पुत्र गजराज सिंह, शिवचरण पुत्र रामदास खटीक और रामपुर चक्क के किसान पुरन सिंह पुत्र नथन सिंह के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिले में नरवाई जलाना प्रतिबंधित किया गया है। नरवाई जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है और मृदा की उर्वरा शक्ति खत्म होती है। किसानों को लगातार इसकी जानकारी दी जा रही है। प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया गया है और उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page