हुए स्पेशल सॉन्ग, बताया: मनुष्यों के पापों के लिए क्रूस पर बलिदान हुए प्रभु यीशु
शिवपुरी। ईसाई समाज का गुड फ्राइडे पर्व आज शिवपुरी शहर के झांसी तिराहा स्थित बैथेल बाइबल चर्च और पोहरी रोड स्थित जीवन ज्योति आश्रम में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर न केवल प्रभु यीशु की क्रूस से बोली गईं सात अनमोल वाणियों के बारे में बताया गया, बल्कि स्पेशल सॉन्ग भी हुए।
आज दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक गुड फ्राइडे की विशेष प्रार्थना सभा बेथेल बाइबल चर्च के पास्टर अमित मैसी के द्वारा की गई। जिसमें प्रभु यीशु की अनमोल वाणिया अमित मैसी, सैमुअल दास, अमिता मैसी, मनोहर राव और अरुण ने विस्तार से समझाया। इस दौरान हर वाणी के बाद एक स्पेशल सॉन्ग भी हुआ, जिसमें मीनाक्षी जॉन, रोहन जॉन, अमिता मैसी, पुष्पा दास, आरोही और रुही ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।
चूंकि इस दिन प्रभु यीशु को क्रूस पर लटकाया गया था, इसके वाबजूद इसे गुड फ्राइडे क्यों कहा जाता है?, यह सवाल अधिकांश लोगों का होता है। जिसके बारे में पास्टर अमित मैसी ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह ने सभी मनुष्यों के पापों को अपने ऊपर लेकर खुद का बलिदान दिया था। जिससे मनुष्य पापरहित हो गया, इसलिए इस दिन को शुभ शुक्रवार कहा जाता है। इस अवसर पर जूलियस चौहान, लीना रॉबर्ट, राखी राव, मनोरमा, चिन्नम, जैकलिन, मार्शल रॉबर्ट सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
दोपहर 3 बजे तक चली विशेष प्रार्थना सभा के बाद स्वल्पाहार भी किया गया। इस दौरान देहात थाना पुलिस स्टाफ भी चर्च पर मौजूद रहा। गुड फ्राइडे के बाद अब रविवार को प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस को ईस्टर के रूप में मनाया जाएगा।


