लोडिंग से बंधकर जा रही मिक्सर मशीन की रस्सी टूटने से हुआ हादसा
शिवपुरी। जिले के पोहरी रोड पर ग्राम ठर्रा के पास गुरुवार की शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार शासकीय शिक्षक की मौत हो गई। हादसे की वजह ट्यूचन करके ले जा रही मशीन को खींच रही रस्सी टूटने से यह हादसा हुआ।
शिवपुरी शहर की सिधेश्वर कॉलोनी में रहने वाले सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि मेरे पिता महेंद्र चतुर्वेदी (61) पोहरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय मचा देवरी में पदस्थ थे। गुरुवार की शाम को जब वे स्कूल से वापस अपने घर शिवपुरी आ रहे थे, तो ग्राम ठर्रा के पास उनके आगे एक लोडिंग वाहन से बंधकर एक मिक्चर मशीन जा रही थी। चूंकि दोनों वाहन आगे जा रहे थे और शिक्षक अपनी बाइक पर उनके पीछे चल रहे थे। इसी बीच एकाएक मिक्चर मशीन को ट्यूचन करने वाली रस्सी टूट गई, और मिक्चर मशीन इतनीं तेज गति में पीछे आई कि उसकी चपेट में बाइक सवार शिक्षक आ गए। हादसा इतना गम्भीर था कि शिक्षक की मौत हो गई।