December 23, 2024

आनन-फानन में पहुंचे बीएमओ, फर्श पर बैठकर मरीज से बतियाते मिले मंत्री
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर शुक्रवार की अलसुबह 4 बजे करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा पहुंचे। मंत्री ने जब निरीक्षण शुरू किया, तब सीबीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा को सूचना मिलते ही वो आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। उस दौरान प्रभारी मंत्री अस्पताल में फर्श पर नीचे बैठकर एक मरीज से बतिया रहे थे।
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी जब प्रधुम्न सिंह तोमर शिवपुरी के प्रभारी मंत्री बने थे, उस दौरान वे साफ-सफाई करने खुद ही फबड़ा लेकर नाले में कूद जाते थे। स्वच्छता के प्रति उनके इस नजरिए से जिले के शासकीय अशिकारी-कर्मचारी भी जानते हैं कि मंत्रीजी कहीं भी सफाई के लिए पहुंच जाते हैं।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार की रात्रि अपने प्रभार वाले जिले शिवपुरी के करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में व्याप्त गंदगी और डयूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की गैरमौजूदगी ने उन्हें हैरान कर दिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालातों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं किया तो सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।
प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने करैरा कृषि उपज मंडी पहुंचकर किसानों को खाद वितरण में आ रही समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने मौके पर पहुँचकर खाद वितरण बहाल करवाया और किसानों को सुचारू एवं बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि आपकी हर समस्या का समाधान आपके सेवक की पहली प्राथमिकता है।
प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने करैरा शहर में मोटरसाइकिल से भ्रमण कर सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और जन समस्याएँ सुनीं। इसके साथ ही पीने के पानी की आपूर्ति हेतु संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस तथा स्थानीय निकाय और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी भी ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

करैरा अस्पताल में फर्श पर बैठकर मरीज से बतिया रहे प्रभारी मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page