December 22, 2024

2 माह में तीसरा हमला, दहशत में ग्रामीण, आदमखोर हुआ तेंदुआ तो होगी मुश्किल
शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के गांगुली गांव में रहने वाले ग्रामीण हरकंठ गुर्जर पर सोमवार की सुबह उस समय तेंदुए ने हमला कर दिया, जब वो अपने खेत पर जा रहा था। इस हमले में हरकंठ के चेहरे सहित शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए। उनका इलाज जिलां अस्पताल में चल रहा है।
सुरवाया क्षेत्र में पिछले दो माह में तेंदुए का इंसानों पर यह तीसरा हमला है। ऐसे में जहां एक तरफ ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत कायम हो गई है, वहीं दूसरी ओर यह डर भी सता रहा है कि शिवपुरी में मौजूद तेंदुओं की इस भरमार के बीच कोई तेंदुआ आदमखोर न हो जाए। क्योंकि तेंदुए के मुहं यदि एक बार इंसान का खून लग जाए, तो फिर उसे आदमखोर बनने में अधिक समय नहीं लगता। यदि ऐसा हुआ तो फिर आदमखोर तेंदुए को पहचानना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि शिवपुरी में तेंदुओं की संख्या इतनीं अधिक हो गई है कि वो अब जंगल के अलावा शहर के रिहायशी इलाकों में भी घूमने लगे हैं।
आज सुबह तेंदुए के हमले में घायल ग्रामीण का कहना था कि उस पर बाघिन ने हमला किया है, जबकि नेशनल पार्क के रेंजर आरके दीक्षित का कहना है कि हमला तेंदुए ने उस समय किया, जब ग्रामीण पार्क की सीमा के नजदीक से गुजर रहा था। घायल यदि प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराएगा, तो उसके द्वारा लगाए जाने बिल के आधार पर भुगतान पार्क प्रबंधन करेगा।
कभी मगरमच्छ हाथ उखाड़ रहा, तो कभी तेंदुआ हमला कर रहा
शिवपुरी में अब जलचर और वन्यप्राणियों से इंसानों को खतरा बढ़ गया। पिछले दिनों जधव सागर तालाब के पास शहरवासी पिंटू बाथम का मगरमच्छ हाथ उखाड़ ले गया, और आज सुबह ग्रामीण हरकंठ गुर्जर पर तेंदुए ने हमला बोल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page