शिवपुरी. दो दिन तक बारिश होने के बाद जहां एक तरफ फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया था, वहीं तापमान में गिरावट आ जाने से गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा था। यूं तो मौसम सोमवार को देर दोपहर ही साफ हो गया था, लेकिन मंगलवार को सुबह से तीखी धूप निकलने से अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि बारिश के दौरान पारा 29 डिग्री सेल्सियस तक नीचे सरक गया था। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव के बीच वैक्टीरिया व वायरस सक्रिय होने से वायरल सहित अन्य मौसमी बीमारियां भी पैर पसारने लगी हैं।