सीबीएमओ को लिखा पत्र, रिपोर्ट को लेकर पूर्व में हो चुके हैं विवाद
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के रामनगर गदाई में बीते 29 सितंबर के एक नवविवाहिता की मौत हो गई। चूंकि मामला नवविवाहिता की मौत का है, तो एसडीओपी को भी निर्धारित समय में जांच रिपोर्ट देनी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि चार दिन बाद भी महिला की पीएम रिपोर्ट करैरा के डॉक्टर नहीं दे पाए।
मामले की जांच बिना पीएम रिपोर्ट के शुरू नहीं कर पा रहे करैरा एसडीओपी एसएन मुकाती ने करैरा सीबीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा को पत्र भेजकर जल्द से जल्द पीएम रिपोर्ट दिलाए जाने के लिए लिखा है। मृतका का पीएम करैरा के दो डॉक्टरों ने किया है। जिसमे डॉ. अखिलेश शर्मा व डॉ देवेंद्र खरे ने किया है। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व में भी मेडिकल रिपोर्ट बदलने व फर्जी रिपोर्ट बनाए जाने के मामले करैरा में सामने आते रहे हैं, जिनमे से कुछ की तो जांच भी चल रही है।
बोले एसडीओपी: पीएम के लिए दिया है हमने पत्र
नवविवाहिता की मौत के मामले में अभी तक पीएम रिपोर्ट न आने की वजह से जांच शुरू नहीं हो पा रही। हमने सीबीएमओ करेरा को पत्र भेजा है कि पीएम रिपोर्ट दिलवाई जाए।
एसएन मुकाती, एसडीओपी करैरा
बोले सीबीएमओ: आया है पत्र, पता कर रहे पीएम रिपोर्ट
करैरा एसडीओपी का एक पत्र आया है, जिसमें पीएम रिपोर्ट दिए जाने के लिए लिखा है। हम पता कर रहे हैं कि चार दिन क्यों लग गए पीएम रिपोर्ट में।
डॉ. प्रदीप शर्मा, सीबीएमओ करैरा