शिवपुरी शहर में गुरुवार को अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शहर में आकर्षक चल समारोह भी निकाला गया।
महाराजा अग्रसेन की जयंती पर आज सुबह से ही अग्रकुल के महिला-पुरुषों एवं युवाओं ने चल समारोह में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। शहर में निकाले गए चल समारोह में हाइड्रा पर लटकाए गए झूले में जहां भगवान श्री कृष्ण को झुलाया गया, तो वहीं शेषनाग में भी कृष्ण सवार थे। साथ ही चल समारोह में महिला कलाकार नृत्य करते हुए ट्रोला में सवार रहीं। साथ मे समाज की महिलाएं व युवतियां भी नृत्य करती हुईं चल रहीं थीं। यह चल समारोह शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ गांधी पार्क स्थित कार्यक्रस स्थल पर पहुंचा।