सीसीटीवी में कैद हुआ कॉलोनी में सांप छोड़ने वाला
बारिश पर ब्रेक लगने के बाद अब सांपों का निकलना भी कम हो गया, जिसके चलते सांप पकड़ने वालों का धंधा भी मंदा हो गया। ऐसे में सांप पकड़ने वालों ने अपने कारोबार को चालू रखने के लिए खुद ही रात में कॉलोनी में सांप छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
शिवपुरी शहर के आसपास जंगल सहित नेशनल पार्क होने की वजह से यहां तीनों जहरीली प्रजाति के सांप करैत, कोबरा और वाइपर भी मौजूद हैं। यह सांप बरसात के दौरान जंगल से निकलकर घरों में घुसते हैं। घर में सांप आते ही परिवार वाले घर के बाहर, और घर मे सांप का कब्जा हो जाता है। इस दौरान तलाश होती है सांप पकड़ने वाले की, और पीड़ित परिवार कुछ भी देने को तैयार रहते हैं। पिछले दिनों सांप पकड़ने वाले भी इतने बिजी थे कि एक को पकड़ नहीं पाते थे, तब तक दूसरे सांप की सूचना आ जाती थी। पिछले कुछ दिनों से बारिश रुकने की वजह से अब सांप निकलना बंद हो गए। ऐसे में सांप पकड़ने वालों का कारोबार ठप हो गया। ऐसे में सांप पकड़ने वालों ने खुद ही कॉलोनी में सांप छोड़ने लगे।
बीती रात शिवपुरी की न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी में रहने वाले अमित खण्डेलवाल के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में सांप छोड़ने वाला कैद हो गया। जिसमें सांप छोड़ने वाला बाइक से आया और पॉलीथिन थैली में लेकर आए सांप को छोड़कर बाइक से निकल गया।