December 23, 2024

शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के सामने सोमवार की दोपहर ग्राम हातोद में रहने वाले हरगोविंद आदिवासी ने फांसी लगाकर जान देने की धमकी दी। इतना ही नहीं आदिवासी अपने साथ रस्सी भी लेकर आया था।
आज दोपहर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्राम हातोद में जनमत योजना के तहत बनाए गए आवासों हितग्राहियों को देने जा रहे थे। इससे पहले व्यवस्था देखने पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, जब गांव में पहुंचे तो वहां पहले से रस्सी लेकर पहुंचा हरगोविंद आदिवासी ने मंत्री के सामने गले मे रस्सी डालकर जान देने की बात कही। जब मंत्री ने उससे इस तरह के कदम उठाए जाने का कारण पूछा तो हरगोविंद ने बताया कि मेरे स्वामित्व की जमीन पर पटवारी ने कब्जा कर लिया। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि हम जल्फ़ ही तुम्हारी समस्या को हल करवाएंगे।

आदिवासी ग्रामीण को समझाते हुए प्रभारी मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page