December 23, 2024

ट्यूबबेलों पर खाली कट्टी व लोडिंग वाहन में ड्रम लेकर भटक रहे लोग
शिवपुरीं शहर में पिछले 13 दिनों से सिंध की सप्लाई बंद हो जाने से शहर में पानी का संकट गहरा गया। सड़कों पर जहां ट्यूबबेल पानी दे रहे हैं, वहां पर लोग कट्टी व लोडिंग में ड्रम रखकर पानी भर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर में गहराये जलसंकट पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे बैठे हैं।
जिले में भले ही औसत से 160 प्रतिशत अधिक बारिश हो गई, लेकिन शिवपुरी शहर की जनता पानी के लिए परेशान है। सुबह से लेकर शाम तक लोग खाली बर्तन लेकर ऐसा ट्यूबबेल तलाशते हैं जो पानी दे रहा हो। फिर चाहे वो शहर की मुख्य सड़क हो या फिर कॉलोनी-मोहल्ले में लगा बोर हो, वहां पर पानी भरने वालों की भीड़ लग जाती है। शहर के फिजिकल क्षेत्र में पानी की टंकी के नीचे पानी भरने वालों की भीड़ पूरे समय लगी रहती है।
नगरपालिका के पास पर्याप्त टैंकर न होने की वजह से लोगों को प्राइवेट टैंकर खरीदना पड़ रहा है। मांग अधिक बढ़ने से प्राइवेट टैंकर भी समय पर नहीं मिल पा रहे, तथा लोग घण्टों तक पैसों से मंगवाए गए टैंकर का इंतजार कर रहे हैं।

पोहरी रोड पर एसपी कोठी के पास ट्यूबबेल पर लगी पानी भरने वालों की भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page