सत्ताधारी दल के विधायकों के संरक्षण में चल रहा मुरम व रेत का अवैध उत्खनन
शिवपुरी शहर की सीमाओं पर चल रहा मुरम का अवैध उत्खनन जमीन को खोखला कर रहा है। अवैध उत्खनन करने के बाद मुरम को बिना नम्बर के डंपरों से ढोया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सत्ताधारी दल के विधायकों के संरक्षण में रेत व मुरम का अवैध उत्खनन बेरोकटोक चल रहा है, जिसमे पुलिस व माइनिंग भी मूकदर्शक बनी हुई हैं।
बीते बुधवार की रात पुलिस व माइनिंग की संयुक्त टीम ने रातौर के पास मुरम का अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी व डंपर पकड़ लिए। रात के आंधेरे में जेसीबी तो भाग गई, जबकि दो डंपरों को पकड़ लिया। यह दोनों बना नम्बर के डंपर ट्रेफिक थाना परिसर में खड़े हुए हैं। इस धरपकड़ कार्रवाई का रोचक पहलू यह है कि तेज रफ्तार में भागने वाले डंपर तो टीम ने पकड़ लिए, जबकि धीमी गति से चलने वाली जेसीबी रात में आंधेरे का लाभ लेकर भाग गई।
यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर आई वीडियो में यह बात उजागर होने के बाद कि मुरम का अवैध उत्खनन शिवपुरी विधायक के संरक्षण में हो रहा है। यह वीडियो जब जिम्मेदार अधिकारियों सहित विधायक के पास पहुंचा, तो आनन-फानन में रातोंरात दो डंपर पकड़कर ट्रेफिक थाने में खड़े कर दिए गए।
रेत के अवैध उत्खनन में करैरा विधायक का संरक्षण
जिले के करैरा में रेत का बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन स्थानीय विधायक के संरक्षण में चल रहा है। इतना ही विधायक ने अपना प्रतिनिधि भी रेत कारोबारी को बनाया है। पिछले माह जब करैरा नगर में मजिस्ट्रेट ने औचक चेकिंग की थी, तो महज 1 घण्टे में 11 रेत से भरी ट्रॉलियां बिना रॉयल्टी की पकड़ी थीं। यानि मजिस्ट्रेट को यह अवैध उत्खनन कर परिवहन नजर आ गया, लेकिन माइनिंग व स्थानीय पुलिस को दिखाई नहीं देता। उनकी आंखों पर विधायक के पावर व रुपयों की पट्टी बंधी हुई है।
बोले ट्रेफिक प्रभारी: बिना नम्बर पर तो हो सकती है कार्रवाई
हमारे थाना परिसर में माइनिंग ने कार्रवाई कर दो डंपर रखवाए हैं यह बिना नम्बर के चल रहे हैं, इसमे हम भी कार्रवाई कर सकते हैं।
धनंजय शर्मा, ट्रेफिक प्रभारी शिवपुरी