April 18, 2025

21.11 ग्राम की स्मैक पुड़िया ठिकाने लगाने आया था फतेहपुर का तस्कर बाबू, पुलिस देख भागा, तो घेरकर दबोचा

शिवपुरी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 21.11 ग्राम स्मैक कुल कीमती 500000/रु की जप्त की।

शिवपुरी शहर में लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी तथा शहर में नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थों का विकय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थो के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके पालन में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम ने 3 अप्रैल को मुखविर की सूचना पर विवेकानंद कालोनी पुराना टोलटैक्श के आगे, फर्स्ट काय स्कूल के पास कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति खडा दिखा, जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा, जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र उर्फ बाबू जाटव पुत्र नरेन्द्र जाटव उम्र 23 साल निवासी जाटव मोहल्ला फतेहपुर शिवपुरी बताया गया उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 21.11 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती करीबन 500000 / रु विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा।

इनकी रही सराहनीय भूमिकाः.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. भूपेन्द्र सिंह परमार, प्रआर० 142 नरेश यादव, प्रआर० 15 रघुवीर पाल, प्रआर० 722 राजवीर सिंह, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 853 रविन्द्र यादव, आर. 731 भरत मिलन यादव, आर. 631 अजय यादव, आर. 161 सोमवीर जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page