सरेराह रस्सी पर झूल रही मासूम की खतरे में जान, जिम्मेदार बेपरवाह
शिवपुरी शहर की छत्री रोड पर सड़क किनारे शनिवार की दोपहर एक 6 वर्षीय बालिका दो।पोल।पर बंधी रस्सी पर खड़ी होकर झूल रही थी। इस दौरान सड़क पर।वाहन भी निकल रहे थे, लेकिन बाक संरक्षण आयोग के पदाधिकारी अनजान बने हुए थे। इतना ही नहीं बालिका के इस प्रदर्शन को देखने के फेर में दुर्घटना का खतरा भी बना रहा।
बाल श्रम हो या बच्चों को भीख मांगने से रोकने के लिए प्रशासनिक विभाग बना है, जिसमे पदस्थ पदाधिकारियों व स्टाफ को वेतन भी मिलता है। लेकिन बाल संरक्षण आयोग के कर्ताधर्ता सिर्फ कागजों में आंकड़े घटा-बढ़ाकर हर माह पगार ले रहे हैं। यही वजह है कि शहर में न केवल बड़ी संख्या में मासूम बच्चे कबाड़ा बीनने के साथ ही सुलोचना ट्यूब (पंचर जोड़ने वाला पदार्थ) सूंघने सहित अन्य नशे कर रहे हैं, बल्कि भीख मांगने और दुकानों पर काम करने में भी बड़ी संख्या में बच्चे लगे हुए हैं।
आज दोपहर मासूम बालिका 1 घण्टे तक इसी तरह के जोखिम भरे करतब दिखाती रही, लेकिन उसे रोकने-टोकने वाला कोई नहीं आया।