December 23, 2024

शिवपुरी. नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल के तत्वाधान में देवी प्रतिमा का विसर्जन समारोह यादगार बन गया। इसी क्रम में माधव चौक पर भव्य मंच सजाया गया, जहां से एक से बढ़कर एक विभिन्न स्थानों पर लगाई गई माताओं की मनमोहक झांकियां और सुंदर विमान आकर्षक ढंग से निकाले गए। इस दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा मंच पर डांस, डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा।
कार्यक्रम का आरम्भ माता की आरती के साथ हुआ। इसके बाद माधव चौक स्थित माधौ महाराज की मूर्ति पर समिति के सभी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण अध्यक्ष तरूण अग्रवाल द्वारा दिया गया तथा अतिथियों का स्वागत संरक्षक रामविलास गुप्ता, राजकुमार बिंदल, वीरेन्द्र जैन (पत्ते वाले) एवं समिति सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। प्रायोजकगण अमन गोयल, हरज्ञान सिंह प्रजापति, ओमप्रकाश कुशवाह, साधना शर्मा, टिंकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, घनश्यामदास गुप्ता (अध्यक्ष मध्य देशीय अग्रवाल समाज), राहुल बंसल, सक्षम जैन, श्याम गुप्ता द्वारा गणमान्य नागरिकों का भी सम्मान किया गया।
मंच से गुजरने वाले सभी विमानों, झांकी मण्डलों, बैण्ड एवं डी.जे. का नवदुर्गा मण्डल द्वारा शॉल, श्रीफल, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया। देवी के स्वागत में समर्पित समितियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क हलवा चना, शरबत, खिचड़ी और सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया। जिसका शहर के नागरिकों द्वारा आनंद उठाया गया। मंच से कृष्णा इंवेन्ट्स के (संचालक विपिन सेन) के बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गईं एवं चल झांकियों का बहुत ही भव्य प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की डांस प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें निर्णनायक के रूप में रेणु सिंघल, दीपा बंसल, निधि वर्मा, अवनी जैन, रश्मि बादल दुबे उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान स्व. रतन टाटा को समिति द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू बाथम उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, सह स्वागत अध्यक्ष अनुज भटनागर, सांस्कृतिक संयोजक राजेश गोयल, उपाध्यक्ष रामलखन मुढ़ौतिया एवं वरूण राजौरिया, सचिव अरूण शर्मा, सह सचिव हर्षित मंगल, कोषाध्यक्ष हृदेष गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, मंच प्रभारी संकेत शुक्ला (हर्ष), रफीक अहमद, सूरज बंसल, श्रीमती श्वेता अग्रवाल, भावना वशिष्ठ, विजयलक्ष्मी मुढौतिया, निधि पाराशर, निधि गोयल, डॉ. रीता गुप्ता, प्रीति बंसल, नंदिनी शुक्ला आदि समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये शहरवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश गोयल, समर्थ अग्रवाल, संगम अग्रवाल, वरूण राजौरिया एवं मणिका शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ एड. द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, विद्युत विभाग एवं शहर की धर्मप्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया गया तथा शहरवासियों को दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम देर रात्रि तक चला और दशहरे वाले दिन श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा प्रातःकाल राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा निकाले गये पथ संचलन का भव्य स्वागत माधव चौक पर किया गया। तत्पश्चात् क्षत्रिय महासभा द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा का मंच पर महामण्डेलश्वर के सम्मान के साथ स्वागत किया। दोपहर में खटीक समाज द्वारा निकाली गई मां काली की भव्य शोभा यात्रा का मंच से भजनों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page