December 22, 2024

प्रसूता ले जा रही 108 एम्बुलेंस हुई दुर्घटना का शिकार
प्रसूता की सास की मौत, प्रसूता-पति सहित पांच घायल
दिनारा। शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के खुंदावली गांव के पास प्रसूता को ले जा रही 108 एंबुलेंस गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में प्रसूता की सास की जान चली गई। वहीँ प्रसूता सहित पांच लोगों को इलाज के लिए दतिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
दिनारा थाना क्षेत्र के खुंदावली गांव में आज प्रसूता राधा कुशवाह को प्रसव पीड़ा के बाद दिनारा के अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 108 एंबुलेंस को बुलाया गया था। एंबुलेंस गांव पहुंचने के बाद प्रसूता राधा कुशवाह, उसका पति रवि कुशवाह, प्रसूता की सास धनुकू और परिजन मंजू, शांति और कुसुम दिनारा के अस्पताल के लिए रवाना हुए थे। एम्बुलेंस गांव से रवाना होकर कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर कर पत्थरों से टकरा गई।
इस घटना में प्रसूता की सास धनकू कुशवाह (60) पत्नी पेहलू कुशवाह की मोके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिनारा थाना पुलिस ने वाहन और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को दतिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। बताया गया है दुर्घटना को अंजाम देने के बाद एम्बुलेंस का ड्राइवर मोके से फरार हो गया। दिनारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Khabarokaaaina.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page