प्रकृति का चमत्कार:
अजीबोगरीब शक्ल वाला बकरी का बच्चा निकाल रहा 5 तरह की आवाजें
शिवपुरीं जिले के सिरसौद गांव में रहने वाला खेरू रजक की बकरी ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसकी शक्ल यदि रात में देख लो, तो बच्चे तो क्या बड़े लोग भी डर जाएं। अभी तक तो खेरू का परिवार बच्चे की शक्ल से डर रहे थे, लेकिन अब बच्चे ने जब पांच तरह की आवाजें निकालने लगा, तो वो और भी सहमे हुए हैं। बकरी का यह बच्चा गाय, भैंस, उल्लू, सांड और बकरी की आवाज निकाल रहा है।