शिवपुरी जिले के खनियाधाना की नई बस्ती में शनिवार की शाम एक पंचर सुधारने वाली दुकान पर खुला पेट्रोल लेने पर विवाद हो गया। जिसके चलते आग लगा दी, जिसमे एक 14 वर्षीय बालक झुलस गया।
खनियाधाना की नई बस्ती में पंचर जोड़ने की दुकान पर खुला पेट्रोल बेचा जा रहा था। शनिवार की शाम को एक बाइक सवार पेट्रोल लेने आया और रेट अधिक होने पर दुकानदार व बाइक सवार का विवाद हो गया। जिसके चलते बाइक सवार ने खुले बिंक रहे पेट्रोल में आग लगा दी। एकाएक भड़की आग की चपेट में आने से वहां खड़ा सुमित बंजारा (14) झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि खुले में बेचे जा रहे पेट्रोल के खिलाफ पुलिस या प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।