क्रेन से लटकाकर डीजे के साथ ले जा रहा था मुरारी, पुलिस ने पकड़ा डीजे
शिवपुरी। शौक बड़ी चीज है, और इसका उदाहरण पुरानी शिवपुरी में रहने वाला मुरारी कुशवाह है, जिसने 90 हजार में किश्तों पर मोपेड उठाई, तथा उसे घर ले जाने के लिए 60 हजार खर्च कर दिए। मुरारी की खुशियों पर उस समय ग्रहण लग गया, जब उसका तेज आवाज में बज रहा डीजे कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया।
पुरानी शिवपुरी निवासी मुरारी कुशवाह चाय की दुकान का संचालन करता है। आज उसने किश्तों पर 90 हजार की मोपेड पोहरी नाका से खरीदी। इस मोपेड को घर ले जाने के लिए मुरारी ने प्रति घण्टे के हिसाब से किराये पर ली, इसके अलावा बग्घी, डीजे, भांगड़ा व दो नाचने वाली पर 60 हजार रुपए खर्च कर दिए।
गले मे माला पहन कर जब मुरारी अपने साथियों के साथ पोहरी रोड से डीजे के साथ गुजर रहा था, तभी एसपी बंगले के सामने उसका डीजे कोतवाली पुलिस ने तेज आवाज में बजने की वजह से जब्त कर लिया। अब मुरारी डीजे छुड़ाने का प्रयास कर रहा है।
साढ़े 12 हजार का मोबाइल ले जाने में खर्च किए थे 25 हजार
मुरारी कुशवाह का यह पहला कारनामा नहीं है, इससे पहले भी वो एक मोबाइल भी अपने घर ऐसे ही ले गया था। जब उसने 12500 रुपए में एक मोबाइल खरीदा और उसे डीजे व बघ्घी के साथ घर तक ले जाने में 25 हजार खर्च किए थे।