मृतक के छोटे भाई की पत्नी ने दर्ज कराई थी प्रताडि़त करने की शिकायत
मृतक के परिजनो ने रन्नौद-पिछोर रोड पर किया चक्काजाम, 3 घंटे बाद खुला
शिवपुरी जिले के मायापुर थाना पुलिस ने रविवार को एक युवक को किसी मामले में शिकायत होने पर पूछताछ के लिए बुलाया। उसके बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया, लेकिन बाद में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटका मिला। युवक की शिकायत किसी और ने नही बल्कि उसके छोटे भाई की पत्नी ने की थी। उधर युवक की मौत होने के बाद परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए पिछोर-रन्नौद रोड़ पर जाम लगा दिया और करीब 3 घंटे तक आवागवन प्रभावित रहा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने जब समझाइश देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर जाम खुला और शव का दाह संस्कार हुआ। मायापुर के ग्राम बघरवारा निवासी कपिल पुत्र श्रीराम सेन ने एक साल पूर्व महाराष्ट्र के नागपुर निवासी एक युवती से प्रेम विवाह किया था। कपिल की पत्नी ने शनिवार को खुद के साथ प्रताडऩा की शिकायत मायापुर थाने में की और जेठ पवन सेन व अन्य घरवालों पर आरोप लगाया। इसके बाद मायापुर थाने से दो पुलिसकर्मी घर पहुंचे और पवन को अपने साथ पुलिस थाने ले आए। यहां पर पुलिस ने कुछ घंटे की पूछताछ के बाद पवन को छोड़ दिया।
इसके बाद पवन का शव रविवार की देर शाम ग्राम कडेसरा के पास एक पेड़ से संदिग्ध हालत में लटका मिला। पुलिस ने सोमवार सुबह पवन के शव का पीएम कराया और शव परिजनो को सुपुर्द कर दिय। इधर परिजनो ने शव को पिछोर-रन्नौद मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनो ने शिकायत करने वाली बहू सहित दो पुलिसकर्मियों व एक पड़ौसी युवक पर आरोप लगाए है कि इन लोगों ने मिलकर पवन की हत्या कर दी और शव को पेड़ से टांग दिया। परिजनो व ग्रामीणों ने तीनो पर एफआईआर की मांग को लेकर 3 घंटे तक चक्काजाम किया।
चक्काजाम की सूचना पर से करैरा व पिछोर एसडीओपी सहित आसपास के पुलिस थानों का बल मौके पर पहुंचा और जैसे-तैसे परिजनो व ग्रामीणों को समझाया कि वह इस पूरे मामले की बारीकी से जांच करेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।
कुछ माह पूर्व कपिल पर उसकी पत्नी ने नागपुर में दर्ज कराया था दुष्कर्म का केस
पुलिस ने बताया कि मृतक पवन की शिकायत करने आई उसकी बहू ने कुछ माह पूर्व अपने ही पति कपिल पर नागपुर में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इसके बाद कपिल ने जब अनुबंध पत्र पर युवती से शादी कर ली तो वह केस खत्म हो गया। बाद में कपिल युवती को पत्नी बनाकर पिछोर के ग्राम बघरवारा में अपने गांव ले आया था। इधर इस पूरे मामले में दो दिन पूर्व शिकायत करने वाली बहू का कहना है कि उसने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नही की और उसे किसी से कोई परेशानी नही है। पवन की मौत के बाद बहू ने यू टर्न ले लिया।