December 23, 2024

पहले 12, फिर 18 और 20 के बाद अब अगली तारीख 23 को आएगी सिंध की सप्लाई
शिवपुरी। शहर की लाइफ लाइन बन चुकी सिंध जलावर्धन योजना पिछले 27 सितंबर से बन्द है। त्योहार सिर पर आ गया, लेकिन सिंध की सप्लाई आने के लिए न्यायालय जैसी तारीखें मिल रही हैं।
सिंध की सप्लाई आने की पहले 12 अक्टूबर की तारीख तय की थी, उसके बाद 18 और फिर 20 अक्टूबर तय की गई। अब बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को सप्लाई आएगी। इन दिनों में जब घरों की रंगाई-पुताई की जाना है, लेकिन जब घर मे पीने का पानी ढोना पड़ रहा है, तो फिर गंदे होने वाले घर को कैसे साफ करेंगे। चूंकि शिवपुरी के जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक समझ गए हैं कि जनता को कितनी भी तकलीफ दो, वो सब एडजेस्ट कर लेती है, इसलिए वो भी शांति पकड़े बैठे हैं।
हर कोई पानी पर जीता, फिर भी नहीं दिलवा पाया पानी
शिवपुरी शहर की जनता को हर बार चुनाव में पानी के नाम पर ठगा गया। विधायक से लेकर सांसद और नगरपालिका अध्यक्ष बनने के बाद हर नेता ने जनता को भरोसा दिलाया कि पानी की समस्या दूर करेंगे। नेता भी वायदा करके चुप्पी साध गए, और शहर की जनता आज भी पानी के लिए परेशान है।
प्राइवेट टैंकरों का फिर चला कारोबार
शहर में एक समय था कि पानी का टैंकर चलाने वाले लखपति हो गए थे। सिंध का पानी आया तो वो कारोबार कुछ कम हो गया था। लेकिन पिछले एक माह से बन्द सिंध की सप्लाई ने फिर से इस कारोबार को शुरु करवा दिया। स्थिति यह हो गई कि सुबह बुक कराने पर टैंकर शाम को आ रहा है, वो भी महंगे दाम पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page