शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम नारही में बीते रविवार की रात अवैध रूप से शराब लेकर जा रही कार का शराब ठेकेदार के लोगों ने पीछा किया। जिसके चलते तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
जब यह सूचना करैरा पुलिस को मिली तो कार ड्राइवर के बारे में पता करने के लिए पुलिस ने शराब ठेकेदार के लोगों पर दवाब बनाया। इतना ही नहीं गायब ड्राइवर की हत्या का मामला दर्ज करने की बात भी कही। बाद में कार ड्राइवर का भी पता चल गया, और करैरा पुलिस ने उक्त कार को टीला से पकड़ना बताकर शो किया।