December 23, 2024

शहर में गहराए जल संकट के बीच सप्लाई में साफ पानी की आस, हो सकेगी ज़ाफ़-सफाई
शिवपुरी शहर की लाइफ लाइन बन चुकी सिंध जलावर्धन योजना की सप्लाई आखिरकार 26 दिन बाद शहर में आई। इतने दिनों तक पाइप बदलने के फेर में बन्द रही सप्लाई का जब पहली बार पानी आया, तो बहुत गंदा था। शहर में गहराए जलसंकट के बीच साफ पानी का शहरवासियों को इंतजार है, ताकि वो घरों की साफ-सफाई कर सकें।
गौरतलब है कि मेशनल पार्क एरिया में पाइप बदलने की परमिशन मिली है, जिसमें नई जगह खुदाई न करके पुराने पाइप को निकालकर उसकी जगह नए पाइप डालना है। पाइप लाइन के बदलाव के लिए बीते 27 सितंबर को सप्लाई बन्द करके यह कहा था कि 12 अक्टूबर को पानी आएगा। इसके बाद पानी का इंतजार लंबा होता चला गया और आखिरकार 22 अक्टूबर की दोपहर को सतनबाड़ा स्थित फिल्टर प्लांट पर पानी आया, जो शाम तक शहर की टंकियों में पहुंचना शुरू हुआ। चूंकि इतने दिन तक सप्लाई बंद रहने के अलावा पाइप बदलने के दौरान उसमें मिट्टी आदि भी भर गई थी, इसलिए अभी पानी गंदा आ रहा है, जो लगातार सप्लाई के बाद साफ होने की उम्मीद है।
प्रायवेट टैंकर का कर रहे थे इंतजार
शहर में सिंध की सप्लाई रुकते ही गम्भीर जल संकट गहरा गया था। जिसके चलते प्राइवेट टेकर वालों की ऐसी दुकान चली की सुबह का बुक टैंकर रात को घरों तक पहुंच रहा था। प्राइवेट टैंकर भी मनमाने दामों में बिंक रहे थे।
अब आसान होगी त्योहार की तैयारी
दीपावली का पर्व अब आ ही गया, तथा घरों में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। बिन पानी के त्योहार की तैयारी मुश्किल हो रही थी, क्योंकि खरीदने वाला पानी भी समय पर नहीं आ रहा था। अब चूंकि शहर में सिंध की सप्लाई आ गई, इसलिए अब त्यौहार की तैयारी भी आसान हो जाएगी।

मड़ीखेड़ा डैम के इंटेकबेल से सतांनबाड़ा फिल्टर प्लांट पर आया पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page