जिले में भरा रहा अरबों का नशा, स्मैक की पुड़िया पकड़कर पुलिस खिंचवा रही फोटो
शिवपुरी शहर सहित किले में स्मैक सहित हर अन्तर्रासब्ट्रीय नशा इसलिए चल रहा है, क्योंकि विदेशों से नशा मंगवाने वाले नशे के कारोबारियों ने शिवपुरीं में नशे का गोदाम बनाया था। मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गुहार लगाई थी कि शिवपुरीं को उड़ता पंजाब बनने से बचा लो। एक तरफ शिवपुरी में संचालित नशे के गोदाम।में अरबों रुपए का देशी-विदेशी नशा भरा रहा, और पुलिस स्मैक की पुड़िया पकड़ने वाले के साथ फोटो खिंचवा रही है।
गुजफात के बाद भोपाल में नशे के बड़े कारोबार का जब खुलासा हुआ, तो नशे में डूब चुके शिवपुरी का नाम भी जुड़ गया। नशे के सौदागर शिवपुरीं सहित पूरे मध्यप्रदेश व भारत के हर कोने में जो नशा भेज रहे थे, उसका गोदाम इन ड्रग्स तस्करों में शिवपुरी में खोला था। चूंकि शिवपुरीं में अर्द्धसैनिक बलों के ट्रेनिंग सेंटरों।के।अलावा आईबी ट्रेनिंग सेंटर होने से नशे के सौदागरों को।शिवपुरीं अपने कारोबार के लिए सुरक्षित लगा। अब जबकि राष्ट्रीय।स्तर पर ड्रग्स का बड़ा खुलासा हो गया, तो अब समझ आया कि शिवपुरीं क्यों उड़ता पंजाब बन गया।
बोले एएसपी: 3 साल पहले सील हो गया गोदाम।
शिबपुरी जिले में कोलारस के पास एक गोदाम 3 साल पहले किराये पर लिहा था। केंद्र की जांच एजेंसी ने सील कर दिया था, तथा किराये पर लेने वाला जेल में हैं।
संजीव मुले, एडीशनल एसपी