रात में गाड़ियों की लाइट में भी ड्राइवर को देखना हो रहा मुश्किल
शिवपुरी सहित प्रदेश व देश के अधिकांश हिस्सों में अब फसल कटने के बाद खेतों।के ठूंठ उखाड़कर जलाए जा रहे हैं। उसके साथ फसल कटाई का कव्हरा भी जलाने से हाइवे पर धुएं की धुंध छाने लगी। जो रात में वाहन चालकों के।लिए परेशानी बन रही है। क्योंकि धुएं के बीच सामने जा रहा वाहन भी नजर नहीं आ रहा।
खेतों में जलने वाली नरवाई से हो रहा धुआं जहां एक तरफ वायु प्रदूषण कर रहा है, वहीं खेतों के आसपास रहने वाले किसान व उनके परिजनों को सांस लेने में।परेशानी झेलना पड़ रही है। शिवपुरी से गुजरे दो हाइवे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग व कोटा-झांसी फोरलेन से गुजरने वाले ट्रेफिक व ट्रक वालों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है। रात के समय धुएं के गुबार के बीच वाहनों की हैवी लाइट एक अलग ही नजारा पेश करती है।
दिल्ली में तो नरवाई जलाने की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। जिसके चलते समय-समय पर सरकार ने भी अलग-अलग नियम बनाने के साथ ही किसानों को सलाह दी है कि वो खेत मे नरवाई न जलाएं। लेकिन किसान है कि मानने को तैयार नहीं है, जबकि कृषि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि उक्त नरवाई को खेत मे ही मिट्टी के साथ मिलाकर खाद बनाई जा सकती है।