धनंजय को हटाया नहीं, दतिया से रणवीर को शिवपुरी भेजा
शिवपुरी जिले में ट्रेफिक प्रभारी की एक कुर्सी के दो दावेदार हो गए। ट्रेफिक प्रभारी धनंजय शर्मा को किसी दूसरी जगह स्थानांतरित नहीं किया, जबकि दतिया से रणवीर यादव को शिवपुरी यातायात में ट्रांसफर कर दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि रणवीर को शिवपुरी से इतना प्रेम है कि यह उनका तीसरी बार ट्रांसफर हुआ, जबकि दूसरी बार वो अपने खर्चे पर ट्रांसफर कराकर आए थे।
गौरतलब है कि शिवपुरी ट्रेफिक प्रभारी धनजंय शर्मा की पत्नी नरवर में पटवारी हैं तथा शासन की नीति के अनुरूप पति-पत्नी को एक ही जिले में पदस्थ किया जाता है, तो दोनों की नौकरी ठीक चलती रहे। शासकीय नीति के अनुरूप तो धनजंय फिट हैं, शायद इसलिए उनका ट्रांसफर दूसरी जगह नहीं किया। ऐसे में रणवीर यादव का दतिया से शिवपुरी ट्रांसफर हो जाने से अब यहां एक कुर्सी के दो दावेदार हो जाएंगे।
शहर की ट्रेफिक व्यवस्था पुराने ढर्रे पर
शिवपुरी में ट्रेफिक प्रभारी की कुर्सी हर महीने डेढ़-दो लाख की मानी जाती है। नए वाले अभी पुराने गड्ढे पूरे ढूंढ भी नहीं पाए थे कि पुराने गड्ढे वाले वापस आ गए। कुर्सी की इस लड़ाई के बीच शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। शहर में दर्जनों बार पार्किंग प्वाइंट बनाए गए, लेकिन वो कुछ दिन चलने के बाद बन्द हो गए। पुराने प्राइवेट बस स्टैंड पर बेरीकेट्स लगाकर बनाई गई पार्किंग में बघ्घी व पुराने वाहन स्थाई रूप से खड़े कर दिए गए।