शिवपुरी। शहर की बैंक कॉलोनी में स्थित एक मंदिर के बरामदे में लगी टीनशेड को गुरुवार को नपा के अमले ने तोड़ दिया। जिसके चलते कॉलोनी के लोगों में नाराजगी है। बताते हैं कि कॉलोनी के मंदिर की टीनशेड हटवाने में स्थानीय पार्षद का भी रोल है।
बैंक कॉलोनी में एक मंदिर का निर्माण कॉलोनी के लोवों ने करवाया था। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भी पहले से ही खींचतान चल रही थी। इसी बीच मंदिर परिसर में एक टीनशेड भक्तगणों के लिए लवाई गई, ताकि धूप व बारिश के पानी से बचाव हो सके। उक्त टीनशेड को हटाने के लिए नपा के आरआई सुधीर मिश्रा मदाखलत अमले को साथ लेकर पहुंचे और टीनशेड हटवा दिया। नपा अधिकारी का कहना है कि टीनशेड लगाकर अवैध कब्जे की शिकायत आई थी। वहीं चर्चा यह भी है कि मंदिर पर हुए आयोजन में स्थानीय पार्षद को नहीं बुलाया था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।