26 दिन बाद एक बार आया गंदा पानी, घरों की टंकियां खाली
शिवपुरी शहर की लाइफ लाइन बनी सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन एक बार फूट गई। जबकि इसी समस्या को दूर करने के लिए 26 दिन तक सिंध की सप्लाई रोकने के बाद एक बार ही शहर में गंदा पानी सप्लाई किया गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि त्योहार सिर पर है, और घरों की रंगाई-पुताई बिना पानी के कैसे हो पाएगी।
ज्ञात रहे कि बीते 27 सितंबर को पाइप लाइन बदलने के नाम पर सिंध की सप्लाई बंद कर दी गई थी। कोर्ट की तारीखों की तरह 12 फिर 18 और 20 के बाद 23 अक्टूबर को शहर में सिंध की सप्लाई का गंदा पानी आया। नलों।में गंदा पानी आने की वजह से शहरवासियों ने टंकी भरने की बजाए, दैनिक उपयोग के लिए यह सोचकर थोड़ा बहुत भरा कि अगली बार जब साफ पानी आएगा, तो टँकी भर लेंगे। 23 अक्टूबर के बाद अभी तक शहर के किसी भी क्षेत्र में दूसरी बार पानी नहीं आया। शुक्रवार को बताया गया कि पाइप लाइन फिर फूट गई, इसलिए सप्लाई ठप है। त्यौहार नजदीक होने की वजह से बिना पानी के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि प्राइवेट टैंकर भी सुबह बुक करने पर शाम को मिल रहे हैं।
जिम्मेदार जनप्रतिनिधि चुप
शिवपुरी शहर में पिछले एक माह से जलसंकट गहराया हुआ है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस पर कुछ नहीं बोल रहा। चुप्पी साधे बैठे शिवपुरी विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर क्षेत्रीय सांसद ने यह दावा किया था कि शहर को जलसंकट से मुक्त कराएंगे। अब जबकि शहर की जनता जलसंकट से जूझ रही है, ऐसे में जनप्रतिनिधियों की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए।