December 23, 2024

ओल्ड मॉडल को कम रेट में खपा रहीं कंपनियां माल, दुकानों पर भीड़ हुई कम
शिवपुरी। रुपयों के डिजिटल लेनदेन से जहां एक तरफ एटीएम में अक्सर या तो पैसा नहीं होता या फिर वो खराब रहते हैं, ठीक उसी तरह ऑनलाइन मार्केट ने बाजार की रंगत बिगाड़ दी। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक ऑनलाइन मिलने से अब दुकानदार ग्राहक का इंतजार ही कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अब रेडीमेड कपड़े, जूते, श्रृंगार का सामान सहित घरों को सजाने का सामान भी ऑनलाइन उपलब्ध है। चूंकि इन सभी चीजों का युवा वर्ग सबसे बड़ा खरीददार होता है, और यह वर्ग अब ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ आकर्षित हो रहा है। ऑनलाइन मार्केट में पुराने फैशन के आइटमों को कम रेट में बेचा जाता, जिस वजह से उपभोक्ता उसे खरीदने में देर नहीं करता। जबकि ओल्ड फैशन होने पर सामान के रेट स्वतः ही कम हो जाते हैं, लेकिन आमजन को यह बात समझ नहीं आती।
ऑनलाइन मार्केट की वजह से अब बाजार में दुकानों पर लगने वाली भीड़ अब बहुत कम हो गई है। त्यौहार से एक सप्ताह पहले तक इतनीं दुकानदारी हुआ करती थी कि दुकानदार को बात करने तक की फुर्सत नहीं होती थी, वहीं अब त्योहार वाले दिन भी दुकानदार खाली बैठे हैं।
किसान का बाजार में इंतजार
शहरी क्षेत्र के लोग जहां ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं, तो वहीं किसान अभी भी दुकान से सामान खरीदता है। चूंकि शिवपुरी का बाजार किसानों से ही चलता है, इसलिए दुकानदारों को अब किसान के बाजार में आने का इंतजार है। अभी किसान अगली फसल की तैयारी में लगा है, इसलिए त्योहार से एक दिन पहले बाजार में अच्छी रौनक होने की उम्मीद है।

शिवपुरी शहर का मुख्य बाजार कोर्ट रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page