शिवपुरी। आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत जिला शिवपुरी के तत्वाधान में 29 अक्टूबर को धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष्य में शिवयोग केंद्र पर आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि का विधिवत् पूजन अर्चन व आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन रहे। साथ ही आरोग्य भारती शिवपुरी की ओर से शशिभूषण भारद्वाज (पूर्व आरटीओ), डॉ. सतेंद्र चतुर्वेदी, इख्तियार हुसैन, कुलदीप राजावत, डॉ. दीपांशु गुप्ता, सोनू राठौर, योग्याचार्य विजय सेन, भुवन झा, सागर सोनी, रौनक सोनी,डॉक्टर भव्या, राणा, सुभासनी, आचार्य, ग्रशा गुप्ता, मेघा सोनी, अंजली सोनी आदि शामिल रहे।
नाडी वैध डॉ.अशोक उपाध्याय ने लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके को समझाया। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, धर्म अर्थ काम एवं मोक्ष इन चतुरविध पुरुषार्थों की प्राप्ति का आरोग्य से ही सीधा संबंध है। सुख संपन्नता व विकास का स्वास्थ्य से गहरा संबंध है। स्वस्थ व्यक्ति से ही राष्ट्र समृद्ध एवं गौरवशाली बन सकता है। सेवा भारती से अतुल शर्मा ने आरोग्य भारती के बारे में जानकारी दी।
सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम का मंच संचालन निदा खान के द्वारा किया गया।
इसके साथ ही शिवयोग द्वारा योग छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने योग के क्षेत्र में शिवपुरी जिले व मध्यप्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया, इनमें जैनब हुसैन, रुद्र प्रताप सिंह गुर्जर, मनीष गुर्जर, श्रेयांश चौधरी, नीलम साहू, ओजस्वी यादव, करन शाक्य को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व टीशर्ट से सम्मानित किया गया। धन्वंतरि जी के आदर्शों व योग के मार्ग पर इन बच्चों को उचित दिशा दिखाने, कुछ समय पूर्व शिवयोग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया था, जिसके अंतर्गत योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति, आहार ज्ञान, वैदिक हवन आदि मुख्य विषयों पर जानकारी व दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। उन सभी बच्चों को शिवयोग के माध्यम से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गए, जिसे शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने बच्चों को शुभाशीष के साथ प्रदान किया। पधारें अतिथियों, शशिभूषण भारद्वाज पूर्व आरटीओ ), डॉ. गोविंद सिंह(पूर्व सीएस), अशोक उपाध्याय नाड़ी विशेषज्ञ धन्वंतरि जयंती के अवसर पर आरोग्य व उचित स्वास्थ्य प्रबंध के लिए सभी का मार्गदर्शन किया। आरोग्य के जयघोष के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन शिवयोग केंद्र पर संपन्न हुआ।