शिवपुरी जिले से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ौदी के पास बुधवार की सुबह 10 बजे एक लोडिंग ऑटो में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में लोडिंग में सवार तीन युवक जख्मी हो गए। आधा घण्टे तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। घायलों को स्थानीय लोगों ने किसी तफहा असप्ताल पहुंचाया।
पोहरी सिरसौद के छार गांव में रहने वाला राजकुमार अपने तीन साथियों के साथ जड़ी-बूटी भरकर लोडिंग ऑटो में भरकर कोलारस की तरफ जा रहे थे। सुबह 10 बजे जब ऑटो बड़ौदी के पास से गुजर रहा था, तभी एक काले रंग की तेज रफ्तार कार ने उसमें जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार तीनों युवक घायल हो गए। बताते हैं कि जिस समय कार ने टक्कर मारी, उस समय महिला ड्राइव कर रही थी। सूचना देने के बाद भी आधा घण्टे तक पुलिस नहीं पहुंची थी।