December 22, 2024

शिवपुरी। जिले की सिरसौद थाना पुलिस ने बीती रात एक हिस्ट्रीशीटर को 315 बोर की अधिया व एक जिंदा राउंड सहित दबोचा।
29 अक्टूबर की रात्रि में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति के अवैध हथियार सहित किसी बारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी सिरसौद ने तत्काल अपनी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दबिश देकर यात्री प्रतिक्षालय उर्जा-खौरपार रोड पर एक व्यक्ति को पकडा। जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सीताराम परिहार (40) पुत्र जनवेद परिहार निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना बैराड का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर कमर में बायी तरफ एक 315 बोर की देशी लोडेड अधिया रखी मिली, जिसको खोलकर देखने पर 315 बोर का जिन्दा राउण्ड मिला जिसको मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया। उक्त आरोपी वैराड थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर (निगरानी बदमाश) है। जिस पर थाना बैराड़ मे 10 अपराध पंजीबद्ध हैं ।
उक्त कार्यवाही में बाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुबोलिया, सउनि जगदीश मिलाला, हवलदार सन्तोष बैश, बाबूलाल, सोनू रजक, महेन्द्र सेंगर, गजेन्द्र सिह आर. अमरीश परिहार, मुकेश परमार, रायसिंह, मनोज कुमार, प्रआर. चालक राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।

पुलिस गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page