शिवपुरी। जिले के सीहोर थाना अंतर्गत ग्राम छितरी में स्थित राजेश्वरी माता मंदिर के पुजारी का शव बुधवार की सुबह मंदिर परिसर में ही फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।
छितरी गांव में राजेश्वरी माता का प्राचीन मंदिर है। यहां पर शंभू गिरी राजपूत (62) पिछले 15 सालों से पूजा अर्चना का काम कर रहे है। आज सुबह उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर से सीहोर थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाया तथा उसका पीएम कराया। बता दें कि पुजारी शंभू उप्र के बांधा जिले के रहने वाले है और एक दिन पूर्व ही उनका भाई उनसे मिलने आया था। इसके बाद वह अपने घर चला गया था, लेकिन झांसी में उसे बांधा जाने के लिए कोई साधन नही मिला तो वह बीती रात झांसी में ही रूक गया था। आज सुबह जब उसको पुजारी की मौत की सूचना दी तो वह फिर वापस सीहोर के छितरी गांव आया और शव का अंतिम संस्कार कराया। थाना प्रभारी यादव का कहना है कि अभी घटना के कारणों का पता नही चला है, लेकिन जांच के बाद हकीकत सामने आ जाएगी।